थर्माकोल से बनी वस्तुओं का प्रदर्शन कर दी जानकारी
https://www.shirazehind.com/2022/07/blog-post_555.html
जौनपुर। जन शिक्षण संस्थान द्वारा चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा संचालित ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान में शनिवार को गरीब ग्रामीण महिलाओं के वित्तीय नियोजन के लिये चयनित महिलायें जिनका चयन ग्रामीण आजिविका मिशन द्वारा किया गया है, के साथ सिंगल यूज प्लास्टिक और टॉयलेट पर प्रयोगशाला का आयोजन किया गया। जिसमें प्लास्टिक और थर्माकोल से बनी हुई वस्तुओं का प्रदर्शन कर जानकारी दी गयी। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ संकाय अभिषेक दूबे ने किया। इस मौके पर श्रवण मौर्य, जगदीश गौड़, कार्यक्रम अधिकारी रजनीश प्रताप सिंह, सहायक कार्यक्रम अधिकारी विनोद मिश्र आदि का सराहनीय योगदान रहा।