शिराज ए हिन्द डॉट काम का नौ साल बेमिशाल
https://www.shirazehind.com/2022/07/blog-post_548.html
प्रिय पाठकों एवं मित्रों जिले का पहला न्यूज पोर्टल आपका शिराज हिन्द डॉट काम वर्ष 2022 के जुलाई माह के 28 वें दिन नौ वर्ष पूरे करने जा रहा है। लगातार 9 वर्षो से मिल रहे आपका आर्शीवाद, प्यार का मै सैदव ऋणि रहूंगा। मुझे आशा ही नही पूरा विश्वास है कि आगे भी आप लोगो का स्नेह हमारे ऊपर बना रहेगा। नवीं वर्षगांठ पर यदि आप अपना शुभकानाएं, लेख या विज्ञापन देना चाहते है तो आप लोग ई मेल
rajeshjnp09@gmai.com, WhatsApp 8423280978 पर भेज सकते है।