ट्रेन से महिला सहित दो लोगों की हुई मौत
https://www.shirazehind.com/2022/07/blog-post_307.html
जौनपुर। सिटी रेलवे स्टेशन से सुल्तानपुर जाने वाले रेलमार्ग पर अलग-अलग दुर्घटना में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना बुधवार की सुबह बक्शा रेलवे स्टेशन पर घटित हुई। इसी थाना क्षेत्र के गोपालापुर निवासी भगवान दास सिंह की 65 वर्षीय पत्नी कमला सिंह रेलवे लाइन पार कर रही थी कि अचानक मालगाड़ी की चपेट में आने से उनकी मौके पर की मौत हो गई। दूसरी घटना हरपालगंज रेलवे स्टेशन के समीप की है जहां रेलवे लाइन के किनारे घायलवस्था में एक युवक मिला जिसे ग्रामीणों ने उपचार के लिये जिला अस्पताल भिजवाया। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। मृतक के पास से मिले अभिलेख के अनुसार उसका नाम सत्येंद्र कुमार 25 वर्ष पुत्र विजय पासवान निवासी राजापुर थाना सिमरी जिला बक्सर बिहार है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।