अधिवक्ता ने पत्नी के पांचवीं पुण्यतिथि पर असहाय बुजुर्गों को कराया भोजन
https://www.shirazehind.com/2022/07/blog-post_101.html
जौनपुर। कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ वरिष्ठ अधिवक्ता एवं उत्तर प्रदेश बार काउंसिल अनुशासन समिति के विशेष सदस्य वीरेंद्र प्रताप सिंह की पत्नी के पांचवीं पुण्यतिथि पर नगर की प्रेम राजपुर स्थित असहाय वृद्ध आश्रम में आज बुजुर्गों को भोजन कराया गया साथ ही लोगों को फल और कपड़े का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर पौधारोपण का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उनके पुत्र व जी न्यूज के एच आर हेड अमित कुमार सिंह भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर दुर्गेश प्रताप सिंह, विवेक सिंह , अभिषेक शर्मा ,रवि चतुर्वेदी ,शैलेन्द्र सिंह, ओम प्रकाश सिंह ,सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।