बुढ़वा मंगल पर 9 अगस्त को निकलेगी भव्य शोभायात्रा
https://www.shirazehind.com/2022/07/9.html
जौनपुर। बुढ़वा मंगल पर भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी जो आगामी 9 अगस्त दिन मंगलवार को निकलेगी। नगर के जेसीज चौराहे पर स्थित हनुमान मन्दिर से निकलने वाली शोभायात्रा नगर भ्रमण करते हुये पुनः मन्दिर प्रांगण पहुंचकर समाप्त होगी जहां प्रसाद वितरित किया जायेगा। इस आशय की जानकारी राजेश यादव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। वहीं मन्दिर पुजारी विनोद पाण्डेय ने उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील किया।