प्रधानाध्यापक निलंबित , 35 शिक्षकों का रोका गया वेतन
https://www.shirazehind.com/2022/07/35_23.html
जौनपुर। महा निदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशन में विद्यालयों का निरीक्षण, मध्यान भोजन का संचालन, साफ-सफाई, पठन-पाठन तथा छात्र-छात्राओं के लर्निंग आउटकम्स में सुधार हेतु जनपद स्तर पर गठित टास्क फोर्स टीम द्वारा 23 जुलाई 2022 को जिला समन्वयक एवं खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण प्रेरणा एप के माध्यम से किया गया।
निरीक्षण के समय विद्यालय में अनुपस्थित 35 प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक, शिक्षामित्र, अनुदेशकों को दंडात्मक कार्रवाई करते हुए निरीक्षण तिथि का वेतन अवरुद्ध किया गया है एवं प्राथमिक विद्यालय पिपरी बक्सा में कार्यरत प्रधानाध्यापिका श्रीमती नीलम यादव द्वारा अनाधिकृत एवं अनियमित तरीके से रुपये 150000 कंपोजिट ग्रांट की धनराशि एवं रुपये 30000 की धनराशि एमडीएम खाते से आहरित की गई। आहरित धनराशि का प्रधानाध्यापक द्वारा कोई भी बिल वाउचर टीम के समक्ष नहीं प्रस्तुत किया गया, जिस पर प्रधानाध्यापक के निलंबन की कार्रवाई की। उक्त जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा दी गयी है।