श्री दुर्गा पूजा महासमिति की बैठक 31 जुलाई को
https://www.shirazehind.com/2022/07/31_30.html
जौनपुर। श्री दुर्गा पूजा महासमिति द्वारा आयोजित आगामी शारदीय नवरात्रि पूजन उत्सव व्यवस्था एवं पुरस्कार वितरण समारोह तथा 2 वर्षों के लिए अध्यक्ष महासचिव के चयन हेतु होने वाली आम सभा की बैठक जो नवदुर्गा शिव मंदिर विसर्जन घाट पर 31 जुलाई 2022 रविवार समय 10:00 से होनी थी ,मौसम खराब होने के कारण उक्त कार्यक्रम अपने निर्धारित समय पर परिवर्तित स्थान मंगलम लॉन मियांपुर एक्सिस बैंक के पीछे कलेक्ट्री कचहरी से संपन्न होगी। अतः सभी समितियों के अध्यक्ष महासचिव से निवेदन है की उक्त समय परिवर्तित स्थान पर पहुंचने की कृपा करेंउक्त जानकारी श्री दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष विजय सिंह बागी ने दिया है जय माता दी.