शिवभक्तों का साष्टांग दण्डवत कार्यक्रम 2 अगस्त को
https://www.shirazehind.com/2022/07/2_31.html
जौनपुर। बोल बम कांवरिया संघ द्वारा आयोजित साष्टांग दण्डवत (लेटते हुये) कार्यक्रम 2 अगस्त दिन मंगलवार को नागपंचमी के दिन प्रातः 7 बजे से शुरू होगा। आदि गंगा गोमती तट पर बने हनुमान घाट से प्रारंभ होकर साष्टांग दण्डवत नवाब यूसुफ रोड होते हुए बाबा जागेश्वर नाथ मंदिर पर पहुंचेगा जहां भक्तों द्वारा जलाभिषेक किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुये अध्यक्ष सुधीर साहू ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नागपंचमी के दिन प्रातः 7 बजे हनुमान घाट स्थित गोमती तट से भक्तों द्वारा पावन जल भर करके दण्डवत (लेटते हुये) करते हुये भक्तजन चहारसू चौराहा, कोतवाली चौराहा, हनुमान मंदिर, नवाब यूसुफ रोड होते हुये मल्हनी पड़ाव पर स्थित बाबा जागेश्वर नाथ मंदिर में पहुंचकर बाबा का जलाभिषेक करेंगे। श्री साहू ने बताया कि इस कार्यक्रम का शुभारम्भ खेल एवं युवा कल्याण विभाग राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव द्वारा नारियल फोड़कर किया जायेगा।