फूड लाइसेंस वितरण शिविर 1 अगस्त को
https://www.shirazehind.com/2022/07/1_30.html
जौनपुर। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा फूड लाइसेंस वितरण शिविर का आयोजन सुनिश्चित किया गया है जो नगर पालिका परिषद जौनपुर के प्रांगण में होगा। यह शिविर 1 अगस्त दिन सोमवार की सायं 3 बजे से सुनिश्चित किया गया है। इस आशय की जानकारी अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। श्री जायसवाल ने लाइसेंस के लिये आवेदन करने वालों के अलावा अन्य व्यापारियों से उक्त शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया है।