‘एक शाम आजाद भारत के नाम’ देशभक्ति सांस्कृतिक संध्या 16 को
https://www.shirazehind.com/2022/07/16.html
जौनपुर। ‘एक शाम आजाद भारत के नाम’ देशभक्ति सांस्कृतिक संध्या का आयोजन 16 अगस्त दिन मंगलवार की सायं 5 बजे से नगर के बदलापुर पड़ाव पर स्थित एक मैरेज हाल में होगा। यह आयोजन देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में फ्रेंड्स ग्रुप ट्रस्ट के तत्वावधान में होगा। इस आशय की जानकारी देते हुये आयोजन समिति ने उक्त अवसर पर समस्त देश व वाजपेयी प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील किया है। आयोजन समिति ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में देश के विभिन्न प्रान्तों से तमाम नामजद कलाकार भी आ रहे हैं।