डालिम्स सनबीम का हाईस्कूल का रिर्जट आया 100 प्रतिशत, छात्रो ने मारी बाजी
https://www.shirazehind.com/2022/07/100.html
जौनपुर। शुक्रवार को CBSE बोर्ड ने इंटरमीडिएट व हाई स्कूल के परीक्षाफल घोषित किए। जिसमें हर बार की तरह इस बार भी DALIMSS Sunbeam School JAUNPUR का इंटरमीडिएट व हाई स्कूल परीक्षाफल 100% रहा। हाई स्कूल में विद्यालय के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया
जिसमें वेद 96%, अंश 94%, श्रवण 93.8%, युवराज 92% अंक अर्जित किये। छात्रों ने सर्वोच्च अंक हासिल कर अपना तथा अपने परिवार के साथ ही विद्यालय का भी नाम रोशन किया। विद्यालय प्रशासन ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।