चला प्रशासन का बुलडोजर, मुक्त हुई पांच करोड़ की जमीन
https://www.shirazehind.com/2022/06/blog-post_996.html
जौनपुर। प्रशासन का बुलडोजर गुरूवार को लखनऊ-वाराणसी हाईवें पर इजरी गांव में गरजा। इस गांव के एक दबंग ने नेशनल हाईवें की करीब पांच करोड़ रूपये कीमत की जमीन पर कब्जा जमाये बैठा था। राजस्व विभाग की टीम और भारी पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी के माध्यम से सभी अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। पीला पंजा चलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
एसडीएम सदर व ज्वाइंट मजिस्टेªट हिमांशु नागपाल ने बताया कि ग्राम पंचायत इजरी में नेशनल हाईवे की जमीन को एक व्यक्ति द्वारा कब्जा किया गया था आज उसे राजस्व विभाग,एनएच और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण से मुक्त करा दिया गया। उन्होने बताया कि कब्जा करने वाले व्यक्ति ने इस जमीन का सरकार से मुआवजा ले लिया था इसके बाद अपना कब्जा बनाये रखा था। यह जमीन का एरिया तीन हजार वर्ग मीटर है तथा इसका बाजारी कीमत करीब पांच करोड़ रूपये है। अब इस जमीन को एनएच के सम्बंधित सेवाओं के लिए किया जायेगा।