सरकारी दवाइयों के काले कारोबार करने वाले दो पुलिस की गिरफ्त में

 जौनपुर। शनिवार को सदर एसडीम हिमांशु नागपाल , ड्रग इंस्पेक्टर चंद्रेश चतुर्वेदी ने सिद्दीकपुर में स्थित आरएम मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर मेडिकल के गोदाम में रखे सरकारी दवाइयों के काले कारोबार पर नकेल कसी है। उक्त मामले में 2 लोगों की गिरफ्तारी की गई जिसमें अभी भी 4 लोग फरार बताए जा रहे हैं। 

 बता दें कि सिद्दीकपुर में  मेडिकल स्टोर पर शनिवार को प्राइवेट मेडिकल स्टोर की आड़ में सरकारी दवाइयां बेची जा रही थी। जिसकी सूचना लगातार एसडीएम सदर हिमांशु नागपाल को मिल रही थी। शनिवार को छापा मारकर इस काले कारोबार का पर्दाफाश किया। मौके से मेडिकल संचालक फरार बताया जा रहा है। दवाइयों को आचरण करने के बाद उसकी पूर्व कीमत 10 लाख के आसपास बताई जा रही है। इस काले कारोबार में सरकारी कर्मचारी के संलिप्त होने की भी बात आ रही है। सदर एसडीम हिमांशु नागपाल ने बताया कि यह जांच का विषय है जांच के बाद दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। सरायख्वाजा थाना प्रभारी अवधेश कुमार राय ने बताया है कि 2 लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर और लोगों से पूछताछ की जा रही है। 

Related

news 8445817968591069942

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item