पुनीत सागर अभियान में एनसीसी कैडेटों ने दिया स्वच्छता का संदेश
https://www.shirazehind.com/2022/06/blog-post_866.html
जौनपुर। कुटीर पीजी कालेज चक्के में ले. कर्नल मंजीत प्रभारी अधिकारी 98 यूपी बटालियन जौनपुर के निर्देशानुसार भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे पुनीत सागर अभियान के तहत कैडेटों ने स्वच्छता का संदेश दिया। जानकारी के अनुसार 98 यूपी बटालियन एनसीसी के कैडेटों ने संतराम हडिया बाबा एवं आस-पास के जलाशयों में कचड़े एवं प्लास्टिक को निकालकर लोगों को तालाबों सहित अन्य जलस्रोतों को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। साथ ही पुनीत सागर अभियान को सफल बनाने के लिए जलस्रोतों को गंदा न करने की अपील की गयी।
इस अवसर पर ले. डा. चित्रसेन गुप्त ने कहा कि आजादी के 75वां अमृत महोत्सव में पुनीत सागर मनाया जा रहा है। सभी तालाबों व बड़े जलस्रोतों की धाराएं कहीं न कहीं जाकर गंगा में ही मिलती हैं। ऐसे में हमें सभी तालाबो कों स्वच्छ रखना ही होगा। जीवन के लिए प्राणवायु के बाद जल का ही स्थान आता है। तालाबों के साथ ही अन्य नदियों को स्वच्छ रखने की अपील किया। इस अवसर पर सभी कैडेट्स उपस्थित रहे।