संविदा कर्मचारियों को नियमित पद पर समायोजित करने भड़के कर्मचारी

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ का मांगों को लेकर शनिवार को भी अनशन चलता रहा। शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रामजी सिंह, महामंत्री केशव यादव, उपाध्यक्ष रामजस मिश्र, कोषाध्यक्ष कपिल कुमार त्यागी, बिहारीलाल गुप्त, जैसलाल यादव समेत 15 से अधिक कर्मी अनशन कर रहे हैं। 

कर्मचारियों का आरोप है कि 1991 के कर्मचारियों को नियमित पद पर समायोजित न कर विश्वविद्यालय प्रशासन ने 2001 के संविदा कर्मचारियों को नियमित पद पर समायोजित कर दिया है, जबकि 2018 में कार्यपरिषद ने अधिसंख्य पद के कर्मचारियों को नियमित पद पर समायोजित करने का फैसला लिया था, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने उस पर अमल नहीं किया। इस मौके पर वित्त अधिकारी संजय राय, सहायक कुलसचिव अमृतलाल, बबीता सिंह, दीपक सिंह से कर्मचारी संघ के लोगों की बातचीत काफी देर तक हुई, लेकिन कोई हल नहीं निकला।

Related

जौनपुर 756587641807428783

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item