अधिकारियों के आदेश का पालन नहीं करते रोडवेज बस चालक
https://www.shirazehind.com/2022/06/blog-post_82.html
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत के अंदर से रोडवेज बसों के संचालन न होने से यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है, क्योंकि रोडवेज की बसें बाईपास से होकर निकल जाती हैं। इससेे कस्बे में चढ़ने-उतरने वाले यात्रियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है, क्योंकि बाईपास पर उतरने-चढ़ने का मतलब एक-दो किलोमीटर पैदल यात्रा करें या फिर किसी गाड़ी का इंतजार करें। रोडवेज बस चालकों की हरकत एवं यात्रियों की असुविधा को देखते हुए थाना अपराध निरोधक कमेटी (अध्यक्ष) डा. जयसिंह राजपूत ने जौनपुर डिपो इंचार्ज अनिल श्रीवास्तव एवं प्रयागराज डीपो के ए.आर.एम सीबी राम को यहां की समस्याओं से अवगत कराया। उसे संज्ञान में लेते हुए बस चालकों को कस्बे से होकर जाने की हिदायत दी गई, मगर अभी भी कुछ बस चालक बाहर से निकल जा रहे हैं जिसे देखते हुए डा. राजपूत अपनी कमेटी के उपाध्यक्ष बिन्द्रेश शर्मा, कोषाध्यक्ष विजय मौर्या, मंत्री सुरेंद्र सोनकर एडवोकेट के साथ बाईपास पहुंचे जहां यह देखने को मिला कि ढेर सारी बसें बाईपास से होकर जा रही हैं। रोकने पर रुकते नहीं हैं और खाली बसों को लेकर भागते हैं जिसकी फोटो खींच करके एआरएम प्रयागराज को भेजी गई। साथ ही दूरभाष के माध्यम से सूचना दी गयी जिस पर तत्काल प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने बस चालकों को चेतावनी दी, मगर अभी भी चालकों के रवैया में परिवर्तन नहीं देखने को मिल रहा है।