एफपीओ को सरकार कर रही है प्रमोट : जिलाधिकारी
https://www.shirazehind.com/2022/06/blog-post_81.html
जौनपुर। कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें जिलाधिकारी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी एफपीओ को सरकार प्रमोट कर रही है, ऋण लेने पर 3 प्रतिशत छूट दे रही है। जनपद में गठित 42 व्यक्तियों में से अभी तक मात्र 12 व्यक्तियों ही एआईएफ में रजिस्ट्रेशन कराए हैं उन्होंने शेष कृषकों से भी अपील किया कि सभी लोग एआईएफ में पंजीकरण कराकर के जो भी उन्हें फूड प्रोसेसिंग यूनिट भंडारण गृह, कोल्ड स्टोर, रैपनिंग चौंबर्स, बीज विधायन संयंत्र, मिल्क एंड मिल्क प्रोडक्ट इत्यादि लगवाने हैं उसका डीपीआर तैयार करवाकर के बैंकों को प्रेषित करें।
तत्पश्चात समिति की बैठक करा करके उसकी स्वीकृत करा करके उन किसानों को संबंधित यूनिटों से लाभान्वित कराया जाएगा जिससे जनपद के किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य प्राप्त होगा।
उन्होंने किसानों से अपील किया की एपीडा में पंजीकरण कराकर अपने उत्पाद को निर्यात कर अधिक कीमत प्राप्त कर किसान अपनी समृद्ध कर सकते हैं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, डीसी मनरेगा, डीसी एनआरएलएम, उप कृषि निदेशक, डीडीएम नाबार्ड, मुख्य पशु चिकित्साअधिकारी, डा. रधुबंश मणि पाण्डेय, अपर जिला कृषि अधिकारी डा0 रमेश चन्द्र यादव सहित सभी संबंधित अधिकारी एवं किसान मौजूद रहे।