एक्शन में बाबा का बुलडोजर, टेंशन में भू-माफिया और सफेदपोश
इतना ही नही वर्षो से रायलटी जमा न करने वाले भठ्ठा मालिको से सरकारी धन की वसूली भी इसी बुलडोजर ने किया है।
सरकारी जमीन को अपने बाप की बपौती समझकर कब्जा करने वालो पर बाबा का बुलडोजर कहर बरपा रहा है। उस जमीनो पर खड़ी की गयी इमारतो को बुलडोजर ध्वस्त कर रहा है। बाबा के बुलडोजर कहर सबसे अधिक सदर तहसील में कब्जा करने वालो पर बरपा है। सराख्वाजा थाना क्षेत्र में एक सपा नेता द्वारा सरकारी जमीन को कब्जा करके बनाये गये स्कूल पर बुलडोजर गरजा तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। उसके बाद सिद्दीकपुर गांव में उद्योग विभाग जमीन पर कब्जा करके बनायी 42 दुकान और कारखानों पर पीला पंजा चला तो दबंग भू-माफियाओं में भूकंप आ गया।
शिराज ए हिन्द डॉट काम की खास रिपोर्ट के अनुसार बीते 13 मई को गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कुकुहां गांव मेंएक मानिंद व्यक्ति के कब्जे से डेढ़ एकड़ सरकारी जमीन को बुलडोजर ने मुक्त कराया।
16 मई को सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जमुहाई गांव में बुलडोजर पहुंचकर 20 बीघा जमीन पर से अतिक्रमण हटाया।
20 मई को हाईकोर्ट के आदेश पर खुटहन थाना क्षेत्र के समसुद्दीनपुर गांव में जेसीबी ने रास्ता खाली कराया।
26 मई को इस्मैइला गांव के प्राथमिक विद्यालय की दीवार तोड़कर एक हजार वर्ग मीटर जमीन पर कब्जा करके दबंग व्यक्ति द्वारा बनाये गये तीन कमरो को पीला पंजा ने ध्वस्त किया।
28 मई को गौराबादशाहपुर बाजार में डीह बाबा मंदिर के पास कब्जा हुई एक करोड़ की जमीन को बुलडोजर ने मुक्त कराया।
29 मई को जलालपुर कस्बे में अतिक्रमण अभियान चलाया गया।
31 मई को जेसीबी ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए तीन जगहो से करीब आठ करोड़ कीमत की जमीन को खाली कराया।
इसके अलावा मछलीशहर, जलालपुर और डोभी में भी बाबा का बुलडोजर गरजा है।
लगातार बुलडोजर के एक्शन में आने से माफिया, भू-माफिया और सफेदापोश टेंशन में आ गये है।