अभ्यास वर्ग एक तपस्या है : चंपत राय

जौनपुर। विश्व हिन्दू परिषद के दस दिवसीय परिषद शिक्षा वर्ग का उद्घाटन आज विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष एवं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव चंपत राय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

उद्घाटन सत्र में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अभ्यास वर्ग एक तपस्या है, कार्यकर्ता 10 दिन तक लगातार एक तपस्वी की भांति इस वर्ग में रहेंगे, घर में तमाम सुख-सुविधाओं को त्याग कर यहां कठिनाइयों में भी आनंद का अनुभव करते हुए यहां बताए गए कार्य पद्धति को सीखेंगे उन्होंने कहा कि आप सब कार्यकर्ता इस वर्ग में आत्मीयता व निष्ठा से सम्मिलित हों।
 चंपत राय जी द्वितीय सत्र में कार्यकर्ताओं को विश्व हिंदू परिषद की स्थापना, उसका उद्देश्य और अब तक की उपलब्धियों के विषय में विस्तार से प्रकाश डाला, उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद की स्थापना 1964 में मुंबई के पवई नामक स्थान पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन सांदीपनि साधनालय में हुआ था । स्थापना के समय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक  हिंदुस्तान समाचार के दादा साहब आप्टे, समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले संत महात्मा, विचारक विद्वान साहित्यकार, स्थापना के समय में उपस्थित रहे। विश्व हिंदू परिषद की स्थापना का 58 वां वर्ष से चल रहा है, इन 58 वर्षों में विश्व हिंदू परिषद ने समाज जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सर्वव्यापी सर्वस्पर्शी कार्य खड़ा किया है, जैसे कि सवा लाख गांवो  में सेवा कार्य, लाखों गोवंश की रक्षा, श्री राम जन्मभूमि आंदोलन, अमरनाथ साइन बोर्ड, और रामसेतु के आंदोलन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के बाद आज भी विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता हर क्षेत्र में समर्पित भाव से लगे हुए हैं।
उक्त अवसर पर
क्षेत्र संगठन मंत्री गजेन्द्र जी, क्षेत्र सत्संग प्रमुख दिवाकर जी, काशी प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री मुकेश जी, प्रांत मंत्री आनन्द जी, प्रांत सह मंत्री कृष्ण गोपाल जी, गोरक्ष प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री परमेश्वर जी, विभाग अध्यक्ष उदय राज सिंह, जिलाध्यक्ष डॉ राकेश चंद्र दुबे, जिला उपाध्यक्ष कृष्णानंद उपाध्याय, साधु तिवारी, जिला मंत्री जन्मेजय तिवारी, जिला सह मंत्री डॉ आशीष मिश्र, कमलापति तिवारी, जिला संयोजक विजय सिंह, जिला कार्यसमिति उमेश शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी गंगेश चौबे इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Related

JAUNPUR 2022969732265286317

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item