इत्र उत्पाद का शुभारंभ , फिर गमके की शिराज़ ए हिन्द की सरज़मी
https://www.shirazehind.com/2022/06/blog-post_65.html
जौनपुर। उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत 07 जून 2022 को विकास खण्ड करंजाकला के ग्राम पंचायत काफरपुर में समूह की महिलाओं द्वारा चिर प्रतीक्षित आजीविका कार्य ’’इत्र उत्पादन’’ तैयार करने के कार्य का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर स्थापित किये गये प्रचलित प्रचीनतम डेग भपका विधि प्लांट से तैयार किये जा रहे अर्क (Extract) सामग्री की पूरी प्रक्रिया का अवलोकन करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने समूह की महिलाओं व कन्नौज से आये हुए एक्सपर्ट कारीगरों से जानकारी ली तथा इस ऐतिहासिक प्राचीन कार्य को पुर्नस्थापित किये जाने पर संतोष व खुशी व्यक्त की।
इस डेग भपका यूनिट से इत्र के अतिरिक्त गुलाब जल, विभिन्न जड़ीबूटियों के अर्क व साफ-सफाई में प्रयुक्त होने वाले नीम, नीबू आदि के कीटाणुनाशक पदार्थ भी बनाये जायेगें तथा प्रक्रियापरान्त निकले अवशेष सामग्री से अगरबत्ती, धूपबत्ती, हवन सामग्री, फेशपैक आदि बनाया जायेगा।
उक्त उद्घाटन समारोह में उपायुक्त स्वतः रोजगार ओ0पी0 यादव, जिला मिशन प्रबन्धक श्रीमती शोभी गौर, ग्राम विकास अधिकारी नागेन्द्र यादव, ग्राम प्रधान श्रीमती अंजूलता, ब्लाक मिशन प्रबन्धक अर्जुन मौर्य, आलोक यादव, टी०ए०, कन्नौज से प्रशिक्षण प्राप्त स्वयं सहायता समूह की महिलाएं व ग्राम के निवासी उपस्थित रहे।