अधिवक्ताओ के ऊपर हुए हमले से आक्रोशित वकीलों ने किया प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2022/06/blog-post_51.html
जौनपुर। दीवानी न्यायालय के पूर्व प्रभारी मंत्री अरविद तिवारी व उनके परिवार पर हमला और अधिवक्ता रवि मौर्य की चौकी इंचार्ज मियांपुर द्वारा पिटाई से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने सोमवार को कार्य न करके विरोध प्रदर्शन किया।
पुलिस अधीक्षक से हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की।
अधिवक्ता रवि मौर्य की पिटाई करने वाले चौकी इंचार्ज के खिलाफ त्वरित कानूनी कार्रवाई की मांग की। शनिवार की शाम 7.30 बजे ओलंदगंज में गन्ने का जूस पीने के दौरान हुए विवाद में अधिवक्ता अरविद तिवारी पर प्राणघातक हमला कर दुकानदार व उसके साथियों ने लहूलुहान कर दिया था। आरोपितों के खिलाफ संगीन धाराओं में एफआइआर दर्ज हुई। अधिवक्ताओं ने सोमवार को बार के पदाधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया।
प्रदर्शन में अध्यक्ष समर बहादुर यादव, मंत्री भूपेश चंद्र रघुवंशी, शरदेंदु चतुर्वेदी, शैलेश मिश्र, अजीत सिंह, हिमांशु श्रीवास्तव, गोरख श्रीवास्तव, बृजेश निषाद, नीलेश निषाद आदि अधिवक्ता मौजूद थे।