पत्रकार की पत्नी मौत को मात देकर पहुंची घर, शुभचिंतकों में खुशी की लहर
शनिवार की रात 11 बजे जनपद के हृदय रोग विशेषज्ञ ख्याति लब्ध चिकित्सक डॉ हरेंद्र देव सिंह उस समय गांव गए हुए थे चिकित्सालय में उपलब्ध नहीं थे ऐसे असमंजस की स्थिति में उनके चिकित्सक पुत्र जो अस्थि रोग विशेषज्ञ हैं डॉ रोबिन सिंह ने योग्य पिता के योग्य पुत्र के रूप में इस स्थिति को चैलेंज के रूप में स्वीकार किया और अपने अथक परिश्रम से यमराज के पंजे से वरिष्ठ पत्रकार की पत्नी को छीन कर मृत शरीर में जान डाल दिया और जिस घर में मातमी माहौल चल रहा था उस घर के सभी सदस्यों के चेहरे पर मुस्कान ला दिया युवा चिकित्सक डॉ रॉबिन सिंह से जब इस बारे में वार्ता की गई की आपने इतनी जटिल केस को कैसे सुलझाया तो उन्होंने बताया मैंने अपने पिता डॉक्टर हरेंद्र देव सिंह से कुछ सीखा था और मैं जब चिकित्सा विज्ञान की पढ़ाई कर रहा था उस समय ट्रामा सेंटर में काफी काम किया था जहां हर तरह के मरीज आते थे और हम उपचार भी करते थे वही अनुभव ईश्वर के आशीर्वाद से मेरे काम आया और मैंने श्रीमती शुक्ला का उपचार किया और वे स्वस्थ्य हो गई, मैं जीवन में हर काम को चैलेंज के रूप में स्वीकार करने का आदी हूं और अपने परिश्रम से लगन से और ईश्वर को याद कर कार्य करता हूं प्रकृति मेरा साथ देती है गुरुवार को चिकित्सालय से छुट्टी होने पर जनपद के वरिष्ठ पत्रकार गदेला गुरु की पत्नी घर वापस आ गई जहां शुभचिंतकों ने उन्हें स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की शुभकामना दी तथा डॉ रॉबिन सिंह के प्रति कृतज्ञता जताई गोमती जर्नलिस्ट एसोसिएशन के महासचिव संजय अस्थाना ने अपनी कमेटी के सदस्यों कि राय से घोषणा किया है कि डॉ सिंह की इस उपलब्धि पर उनके पिता श्री डॉ हरेंद्र देव सिंह सहित पैरामेडिकल स्टाफ को कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया जाएगा श्री अस्थाना ने आगे कहा कि इतनी बड़ी बीमारी का इलाज कम खर्च में चिकित्सक परिवार द्वारा किया गया और पत्रकार परिवार को जो खुशी मिली है जनपद के हम सभी पत्रकार कृष्णा हार्ट केयर सेंटर के आभारी हैं।
Good job Dr.sahab
जवाब देंहटाएं