सेंधमारी कर चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम
https://www.shirazehind.com/2022/06/blog-post_367.html
जौनपुर। पवांरा थानांतर्गत आने वाले गांव बामी में बीती रात घर की दीवाल में सेंधमारी कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। गांव की मुख्य बस्ती से दूर दिनेश यादव का घर है।रात में दिनेश के परिजन उसके घर में ताला बन्द कर बाहर सो रहे थे। चोर घर की दीवाल में पीछे से सेंधमारी कर घर से सामान निकाल ले गये। शुक्रवार की सुबह जब परिजन जगे तो इस घटना को देखकर हैरत में पड़ गए।दिनेश ने इस घटना की सूचना पवांरा थाने पर दी। थाने से आयी पुलिस ने मौके वारदात का मुआयना किया।बैग का सारा सामान घर से करीब दो सौ मीटर दूर बिखरा पड़ा था। पीड़ित दिनेश ने बताया कि बैग से दो सोने की अंगूठी एक सोने का लाकेट और बच्चों का चांदी का बिछिया और चांदी का पायल गायब था। घटना स्थल पर प्रधान पति शैलेंद्र सिंह सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर मौजूद रहें। पुलिस मौका मुआयना करके आवश्यक विधिक कार्यवाही में जुट गई है।