मंत्री जी दो साल से पैमाइश के लिए घूम रही हूं
राजस्व मंत्री ठीक 11 बजकर 25 मिनट पर तहसील पहुंचे। एसडीएम चेंबर में पहुंचे तो तहसील कर्मचारी इधर-उधर झांकने लगे। जब पता चला कि राजस्व विभाग के मंत्री हैं तो सभी के हाथ-पांव फूलने लगे। एसडीएम और तहसीलदार के बारे में पूछने पर कोई कुछ नहीं बता सका। तत्काल डीएम को फोन कर दोनों अधिकारियों के अनुपस्थित रहने का कारण पूछा। डीएम ने बताया कि तहसीलदार शासकीय कार्य से हाईकोर्ट व एसडीएम क्षेत्र में नमाज अदा कराने गए हैं। इसके बाद सीधे नजारत पहुंचे। जहां उपस्थिति पंजिका देखी। जिसमें कई लोग अनुपस्थित मिले। उन्होंने रजिस्टर की मोबाइल से फोटो भी खींची।
इसके बाद शिकायती प्रार्थना पत्र रजिस्टर, ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र रजिस्टर, जनसूचना रजिस्टर, समाधान दिवस रजिस्टर आदि को देखा। इसमें तमाम खामियां मिलीं। इस पर नाराजगी जताई। ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनवाने वाले एक जरूरतमंद से फोन पर बात कर पूछा कि इसे बनवाने में कोई पैसा तो नहीं लगा। इसके बाद समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देने वाले एक जरूरतमंद से भी बात कर निस्तारण की जानकारी ली।
पूछे जाने पर मंत्री ने कहा कि निरीक्षण में तमाम खामियां व शिकायतें मिली हैं। जिसकी जांच कराई जाएगी। जो भी अधिकारी व कर्मचारी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
केराकत सर्किल की भी स्थिति काफी रद्द हो गई है तमाम से फाइलें अपना मुंह देख रही है!
जवाब देंहटाएं