टीडी कॉलेज में स्मार्ट क्लास की होगी स्थापना, ट्रिपल सी और ओ लेवल की भी पढ़ाई कर सकेंगे छात्र

 जौनपुर। अनुशासन और शिक्षा की गुणवत्ता के लिए अपनी खास पहचान रखने वाले तिलकधारी महाविद्यालय ने आधुनिकता के इस दौर में शिक्षा के क्षेत्र में कई और भी बदलाव की तैयारी की है। महाविद्यालय ने स्मार्ट क्लास, ट्रिपल सी और ओ लेवल की पढ़ाई की भी तैयारी कर ली है। तिलकधारी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आलोक कुमार सिंह ने बताया कि शासन की ओर से स्मार्ट क्लास और नई लैब की स्थापना के लिए प्रस्ताव मांगा गया था। प्रपोजल भेज दिया गया है। 

जैसे ही अनुमति प्राप्त होगी कॉलेज इस दिशा में कार्य प्रारंभ करेगा। उन्होंने बताया कि हैदराबाद की राष्ट्रीय संस्था नाइलेट की ओर से ट्रिपल सी और ओ लेवल की मान्यता के लिए प्रमाण पत्र मिल गया है । आगामी सत्र में यहां ट्रिपल सी की भी पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी। प्रत्येक सत्र में 700 से 800 छात्रों को इसका लाभ मिल सकेगा । उन्होंने बताया कि एग्रीकल्चर फैकल्टी में आईसीआर की मान्यता के लिए आवेदन किया गया था। कालेज की ओर से एसएसआर की रिपोर्ट सबमिट कर दी गई है। निर्धारित शुल्क भी जमा कर दिया गया है । आने वाले 2 से 3 माह में आईसीआर की टीम आएगी तो निश्चित तौर पर इस कॉलेज को अच्छी क्रेडिट प्राप्त होगी । कॉलेज में लाइब्रेरी के डिजिटाइजेशन की प्रक्रिया करीब 75 फ़ीसदी पूरी हो चुकी है। इस कॉलेज में एक सुरक्षित माहौल क्रिएट करने के लिए दिन और रात में भी सुरक्षा गार्डों की तैनाती की गई है । अभीतक वाणिज्य संकाय की कक्षाएं मॉर्निंग में चलती थी लेकिन अब नई बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई है और इस सत्र से वाणिज्य संकाय की कक्षाएं भी समय से संचालित हो सकेंगी।

Related

news 7254344321521599279

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item