नगर पालिका मुंगरा के जेई का वेतन रोकने का डीएम ने दिया निर्देश
नगर पंचायत/पालिका की नालियों का वृहद साफ-सफाई कार्य कराया जाय, अन्यथा जलजमाव की स्थिति होने पर निलंबन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार को स्पष्ट निर्देश दिया कि जिन ग्राम पंचायतों में पूर्व में जलजमाव की स्थिति आई थी, उसको तत्काल सही करा लें। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय को निर्देश दिया कि जलजमाव के संबंध में कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम स्थापित किया जाय और उसके लिए एक अतिरिक्त उपजिलाधिकारी को नामित किया जाय। कण्ट्रोल रूम के नम्बर का प्रचार-प्रसार कराया जाय जिससे जनपद में कहीं भी जलजमाव की स्थिति हो तो आम जनमानस अवगत करा सकें।
अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि पीडब्ल्यूडी की सड़कों की वजह से कहीं भी जलजमाव की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके सम्बन्ध में तैयारी कर लिया जाय। जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की समीक्षा करते हुये अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया कि बैंक से समन्वय स्थापित कर कार्य में तेजी लाये। उन्होंने कहा कि डिजिटल ट्रांजैक्शन में वृद्धि लायी जाय। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया कि कि क्यु आर कोड वितरण में शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय, नगर मजिस्ट्रेट अनिल अग्निहोत्री, डीएफओ प्रवीण खरे, जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार आदि उपस्थित रहे।