भारत विकास परिषद ने पर्यावरण प्रहरियों को किया सम्मानित
https://www.shirazehind.com/2022/06/blog-post_21.html
जौनपुर। भारत विकास परिषद की जनपद शाखा द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर जागरूकता गोष्ठी एव पर्यावरण प्रहरी सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। भूपत पट्टी स्थित पूर्व अध्यक्ष भृगुनाथ पाठक के बगीचे में आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव ने अतिथियों के साथ भारत माता एव स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत किया। साथ ही पर्यावरण सुरक्षा एव भारतीय संस्कृति पर आधारित गोष्ठी की जरूरत पर प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित काशी प्रान्त के पर्यावरण प्रमुख कृष्ण मोहन ने कहा कि पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है।
विशिष्ट अतिथि कृषि विभाग के अवर अभियंता संतोष मौर्य ने कहा कि खेती में केमिकल के प्रयोग से जल प्रदूषण एवं वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। जिला पर्यावरण प्रमुख नारायण दास ने लोगों को अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान करते हुए कहा कि इस भीषण गर्मी में धूप से बचने के लिए पेड़ ढूढ़ने पर नहीं मिल रहे हैं जिससे सब परेशान हैं। सभा को गंगा समग्र के प्रान्तीय सह संयोजक अभिषेक श्रीवास्तव, जिला संयोजक भृगुनाथ पाठक, प्रान्तीय प्रकल्प प्रमुख समग्र ग्राम विकास अतुल जायसवाल, प्रान्तीय वनवासी सहायता प्रमुख अवधेश गिरि, महिला संयोजिका बबिता जायसवाल सहित अन्य वक्ताओं ने भी सम्बोधित किया।
इस दौरान पर्यावरण सुरक्षा के लिए कार्य करने वाले डा. शैलेन्द्र निषाद, प्रीति गुप्ता, अर्चना पांडेय, राजीव त्रिपाठी, राम बचन बिन्द, डा. रागिनी गुप्ता, डा. राजकुमार, निवेदिता आनंद, विमल सिंह, सीमा को संस्था द्वारा प्रशस्ति पत्र एव तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया गया। साथ ही उपस्थित लोगों को भी पौधा दिया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा. विनोद सिंह, डा. सुभाष सिंह, उर्वशी सिंह, अनिल गुप्ता, अविनाश गुप्ता, मानिक चन्द्र सेठ, कोषाध्यक्ष शरद साहू, सह सचिव राहुल पाण्डेय, शिवकुमार गुप्ता, सुजीत गुप्ता, संगठन सचिव डा. आशुतोष सिंह, सतेन्द्र अग्रहरि, अतुल सिंह, रमेश श्रीवास्तव, दिवाकर गुप्ता, डा. पंकज सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव दिलीप जायसवाल ने किया। अन्त में प्रकल्प प्रमुख मनीष चौरसिया एवं अजय श्रीवास्तव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।