पानी की तलाश में जंगली जानवर कर रहे है घनी आबादी का रुख, ग्रामीण दहशत में

 



जौनपुर। भीषण गर्मी के चलते ताल तलैया सब सुख गया है, जिसके कारण पशु पक्षी और जंगली जानवर पानी की बूद बूद के लिए तरस रहे है । ऐसे में अपनी प्यास बुझाने के लिए जंगली बेजुबां गांवो का रुख करने लगे है । गांव में जंगली जानवरो की आमद से ग्रामीण  दहशत में आ गए है। ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला मछलीशहर तहसील के बामी गांव में । शाम ढलने के बाद गांव में कई जानवर दिखने से ग्रामीण दहशत में आ गए। 

आपको बताते चलें कि भीषण गर्मी को कारण नदी नहर और तालाबों का पानी सूख चुका है जिस कारण भोजन और पानी की तलाश में जंगली जानवर आबादी वाले क्षेत्रों की ओर रुख कर रहे हैं। ऊदबिलाव जो एक खूंखार जंगली जानवर है जो अक्सर नदियों एवं तालाबों के किनारे बिल खोदकर रहते हैं और पानी में मुख्य रूप से मछलियों का शिकार अपने नुकीले दांतों से करते हैं लेकिन इस समय जबकि नदी नहर तालाब सब सूख चुके हैं तो यह जानवर रात में आबादी की ओर भोजन और पानी की तलाश में भटक रहे हैं।यह बसुही नदी किनारे बसे बामी गांव का दृश्य है जिसमें कुत्तों के डर से यह ऊदविलाव आम के पेड़ पर वृहस्पतिवार की देर रात  शरण लिये हुए हैं।

Related

JAUNPUR 1901521727331385531

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item