अवैध खनन कर रहे जेसीबी को एसडीएम ने कराया सीज
https://www.shirazehind.com/2022/06/blog-post_167.html
खेतासराय(जौनपुर)क्षेत्र में बढ़ रहे अवैध खनन को रोकने के लिए प्रशासन ने चाबुक लगाना शुरू कर दिया है। शनिवार को एसडीएम नीतीश कुमार रानीमऊ में रंगे हाथ खनन कर रहे जेसीबी को पकड़ लिया, पुलिस बुलाकर वाहन को सीज करा दिया। जेसीबी समेत ट्रैक्टर को क़ब्जे में लेकर थाने लाई।
डीएसपी शाहगंज अंकित कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश पर एसडीएम नीतीश कुमार शनिवार की दोपहर गुजरताल में पर्यटन को लेकर सर्वे के लिए आये थे, उनके साथ हम भी थे।इसी दौरान सूचना मिली कि रानीमऊ में ट्रैक्टर जेसीबी के साथ अवैध खनन की सूचना मिली।दोनों अधिकारी मौके पर पहुँच गए। जिससे खनन माफियाओ में हड़कम्प मच गया।एसडीएम ने खेतासराय थाना से पुलिस बुलाकर जेसीबी समेत दो ट्रैक्टर को सीज करा दिया। एसओ यजुर्वेन्द्र सिंह ने कहा कि अवैध खनन करा रहे सफीपुर निवासी प्रमोद यादव पर कार्रवाई की गई है। एसडीएम और डीएसपी की करवाई से अवैध खनन करा रहे खनन माफियाओ में हड़कम्प की स्तिथि रही।