राजस्व निरीक्षक, दो लेखपालों समेत 19 के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

 जौनपुर। शाहगंज  कोतवाली पुलिस ने राजस्व निरीक्षक, दो लेखपालों समेत 19 के विरुद्ध धोखाधड़ी, साजिश रचने, मारपीट की धमकी देने आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इन पर फर्जी दस्तावेजों के सहारे महिला को जमीन का मालिक बनाने और उसे जीवित रहते मृत घोषित कर जमीन को बेचने का आरोप है। खेतासराय थाना के अमरेथुआ गांव के त्रिभुवन गुप्ता ने कोतवाली में तहरीर दी। लखनऊ में रहकर वकालत करने वाले त्रिभुवन गुप्ता के मुताबिक गांव में उनकी जमीन और बाग है। इसके मालिकान उनके साथ ही सुरसत्ती देवी, कमलेश कुमार, सुरेश कुमार, मेवालाल, नन्हकू व राम पलट हैं। 

उक्त संपत्ति में लेखपाल दिनेश कुमार राय ने कूटरचित दस्तावेजों के सहारे बिना किसी आदेश के गांव की ही चनरा देवी पत्नी दूधनाथ का नाम राजस्व अभिलेखों में दर्ज कर दिया। बाद में उनके रिश्तेदारों, लेखपाल व कानूनगो ने मिलीभगत कर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नवंबर 2021 में चनरा देवी को जीवित रहते मृत घोषित कर भू-संपत्ति अपने नाम करा ली। उसका कुछ हिस्सा बेच भी दिया। मामले की जानकारी होने पर पीड़ित ने छानबीन शुरू की तो आरोपित उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मार डालने की धमकी दे रहे हैं। तहरीर में नामजद आरोपितों राजस्व निरीक्षक रजनीश कुमार, लेखपाल इंदराज, लेखपाल दिनेश कुमार राय, मुंशी लाल, जय प्रकाश, अजय कुमार, अखिलेश कुमार, राज कुमारी निवासी गोधना थाना पंवईं जिला आजमगढ़, ओम प्रकाश, दीपक, सूरज, विशाल, अभिषेक, रेखा रानी निवासी नवादा कलां जिला आंबेडकर नगर, रितिक कुमार, शारदा देवी, भारत, शिव पूजन गुप्ता निवासी अमरेथुआ थाना खेतासराय व भारत लाल निवासी वार्ड नंबर सात खेतासराय पर धोखाधड़ी, साजिश रचने, मारपीट व धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्य ने कहा कि मामले की छानीबन की जा रही है। तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


Related

news 828180019622290683

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item