10 दिनों तक कई एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट रहेगा परिवर्तित
https://www.shirazehind.com/2022/06/10_23.html
जौनपुर। जौनपुर - शाहगंज स्टेशन के बीच चल रहे रेल पथ दोहरीकरण कार्य के चलते 24 जून शुक्रवार से 10 दिनों तक कई एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट परिवर्तित किया गया है। छपरा व गोरखपुर से चलकर लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुम्बई जाने वाली गोदान एक्सप्रेस ट्रेन को मऊ वाया वाराणसी होकर इलाहाबाद भेजा जाएगा। वहां से लोकमान्य तिलक टर्मिनल को जाएगी।
इसी प्रकार छपरा से सूरज जाने वाली गंगा ताप्ती एक्सप्रेस को भी मऊ, वाराणसी होते भेजा जाएगा।
प्रत्येक शनिवार को मऊ से दिल्ली जाने वाली मऊ-दिल्ली एक्सप्रेस को वाराणसी से जंघई होते भेजा जाएगा। दून एक्सप्रेस अप व डाउन ट्रेन को जघई, फाफामऊ, ऊंचाहार होते लखनऊ भेजा जाएगा। माल्दा टाउन से दिल्ली जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस को वाराणसी से ले आकर जफराबाद, जौनपुर सिटी होते सुल्तानपुर के रास्ते चलाया जाएगा। इसी प्रकार पटना इंदौर एक्सप्रेस को जफराबाद सिटी स्टेशन से होते सुल्तानपुर के रास्ते भेजा जाएगा। यह जानकारी जौनपुर जंक्शन के अधीक्षक एके उपाध्याय व शाहगंज स्टेशन के अधीक्षक वीरेंद्र यादव ने दी है। रूट डाइवर्ट होने से उक्त रेल मार्ग के यात्रियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ेगा।