आये दिन हो रही चोरियों को लेकर सब्जी फल व्यापार संघ ने जताया आक्रोश
https://www.shirazehind.com/2022/05/blog-post_93.html
जौनपुर। जौनपुर सब्जी फल व्यापार संघ की बैठक मंगलवार को राज मलाई यादव की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर चौकियां धाम के पास स्थित नवीन सब्जी-फल मण्डी में आये दिन हो रही चोरियों पर चर्चा हुई। साथ ही मण्डी समिति एवं चौकियां पुलिस चौकी द्वारा सहयोग न मिलने पर आक्रोश भी व्यक्त किया गया। बैठक में उपस्थित सभी व्यापारियों ने आये दिन हो रही चोरियों के अलावा मण्डी समिति एवं चौकी पुलिस द्वारा अपेक्षित सहयोग न देने पर आक्रोश जताया। इस अवसर पर राजमणि यादव, महेन्द्र सोनकर, मो. बाबर, ज्ञानचन्द गुप्ता, लालचन्द्र गुप्ता, सुरेश चन्द्र सोनकर, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद राशि, नन्हे, गुड्डू, सुदर्शन सोनकर, देवी पाल, गुड्डू सोनकर सहित तमाम व्यापारी उपस्थित रहे।