सड़क किनारे मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
https://www.shirazehind.com/2022/05/blog-post_9.html
जौनपुर । मुबारकपुर बाजार में सोमवार सुबह एक युवक का शव मिला। युवक रात से ही गायब था। मौके पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। मीरगंज थाना के रामपुर खुर्द गांव निवासी जीतलाल गौतम (24) वर्ष पुत्र लालजी बीती रात घर से गायब था। सुबह उसका शव घर से दो सौ मीटर दूर मुबारकपुर बाजार में एक दुकान के पास मिला। जीतलाल की भांजी गुंजा ने बताया कि रात नौ बजे बाइक से घर आए थे और उसे साथ ले गए। घर से जाने के बाद से उसका मोबाइल बंद आ रहा था। देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश शुरू की।
सोमवार सुबह युवक की हत्या कर फेंका शव मिला। जानकारी मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के मुताबिक मृतक के चेहरे पर चोट के निशान हैं। जीतलाल मजदूरी करके जीविका चलाता था। उसका एक वर्ष का बेटा है। पत्नी मायके में थी। सूचना पर वह भी मौके पर पहुंची। पति का शव देखकर बेसुध हो गई।