दहेज़ हत्या के आरोपित पति समेत तीन गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2022/05/blog-post_644.html
बीते सोमवार को रुधौली गांव निवासी मनरेगा मजदूर श्रीराम यादव काम करके घर लौटा तो पत्नी रीमा यादव 22 वर्ष अपने कमरे में साड़ी के फंदे से लोहे की ऐंगल से लटकी मिली। देर रात्रि पहुँचे विवाहिता का भाई अमित ने दहेज़ के लिए फाँसी लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया।पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया।विवेचना सीओ शाहगंज अंकित कुमार आगे बढ़ा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश रॉय पुलिस टीम के साथ कलापुर मोड़ पर अभय राज यादव पुत्र स्व खादी, आकाश यादव, श्रीराम यादव को गिरफ़्तार कर लिया। तीनों को चालान न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओ श्रीप्रकाश रॉय के साथ कांस्टेबल सतीश कुमार, अवनीश पटेल समेत अन्य लोग शमिल रहे।