विकास बने असिस्टेंट प्रोफेसर
https://www.shirazehind.com/2022/05/blog-post_307.html
जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के नेवादा कंचगांव निवासी विकास यादव ने उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र की मेधा सूची में ओबीसी में 5वां स्थान हासिल करके जनपद का नाम रोशन किया है। कचगांव निवासी विजय बहादुर यादव के तीन पुत्रों में सबसे बड़े विकास यादव के चयन से परिवार और क्षेत्र के लोग हर्षित हैं। विकास ने बताया कि उन्हें अपनी मेहनत पर विश्वास था और चयन को लेकर आश्वस्त थे लेकिन मेधा सूची में 5वां स्थान प्राप्त करना सचमुच में एक दिवास्वप्न के समान है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों और अपने छोटे चाचा लालू यादव के मार्गदर्शन को दिया।