डेहरी में चौपाल लगाकर अधिकारियों ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं
https://www.shirazehind.com/2022/05/blog-post_27.html
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के डेहरी गांव में प्रधानपति फरहान अहमद की अध्यक्षता में अधिकारियों ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। बता दें कि एडीओ (का.) अशोक सिंह ने सरकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि सरकार की मंशा है कि गांव में जो पात्र हैं, उन्हें सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ मिल सके। साथ ही जिन लोगों के पास राशन कार्ड है, अगर वह अपात्र की श्रेणी में आते हैं तो वह अपनी स्वेक्षानुसार अपना राशन कार्ड जमा करा दें, अन्यथा अगर सत्यापन के दौरान अपात्र पाये गए तो उनको 2011 से अब तक का जुर्माना भरना पड़ जायेगा। उन्होंने बताया कि गांव में अगर किसी भी व्यक्ति को सर्पदंश, तालाब में डूबने व आकाशीय बिजली के लगने से मौत हो जाती है तो उसका पोस्टमार्टम जरूर करवायें, ताकि उस व्यक्ति के परिवार को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मिल सके। चौपाल के दौरान 40 किसान क्रेडिट कार्ड बनवाया गया। इस अवसर पर अशोक सिंह एडीओ (एग्रीकल्चर), मुमताज अहमद एडीओ पंचायत, सचिव जयेश यादव, आसिफ अंसारी, शिवकुमार, हल्का लेखपाल त्रिभुवन यादव, सीडीपीओ रीता सिंह, अजय शंकर प्रजापति प्राविधिक सहायक कृषि, सूरज सिंह बीएमएम समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।