सोमवार को नेता विरोधी दल बादल यादव के परिवार वालो से करेंगे मुलाकात
https://www.shirazehind.com/2022/05/blog-post_26.html
जौनपुर। धर्मापुर के ठकुरची निवासी बादल यादव की हत्या के बाद अब सियासी हलचल बढ़ गई है। नेता विरोधी दल विधान परिषद डाक्टर संजय लाठर सोमवार को मृतक के परिजनों से मुलाकात करेंगे। साथ ही इसे लेकर जिलाधिकारी मपीष कुमार वर्मा पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी से भी वार्ता करेंगे।
श्री लाठर कार से लखनऊ से एक बजे पहुंचेंगे। डेढ़ बजे पीडब्ल्यूडी के निरीक्षण भवन पहुंचने के बाद वे ठकुरची गांव पहुंचेंगे। इसके बाद वे जलालपुर नेवादा निवासी अंकित यादव, ग्राम छपारे का पुरवा में विनोद यादव, मोकलपुर में पीड़ित परिवार भी मुलाकात करेंगे।