ओमप्रकाश राजभर पर हमले से पार्टी कार्यकर्ता आक्रोशित, दी चेतावनी
https://www.shirazehind.com/2022/05/blog-post_16.html
जौनपुर। विधानसभा जहुराबाद गाजीपुर के एक गांव में क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर विधायक ओमप्रकाश राजभर के ऊपर प्राणघातक हमला के बाद पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है। सुभासपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ जेपी सिंह ने भारी आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि हमला पूर्व नियोजित है और सरकार के इशारे पर है। जिसमें तमाम अराजक तत्वों ने हमारे नेता को लाठी-डंडे से जान से मारने के लिए घेरकर प्रहार किया है। गाड़ियों को तोड़ा गया व आग के हवाले करने का प्रयास किया गया ,किसी तरह सुभासपा कार्यकर्ताओं ,नेताओं द्वारा उनको सुरक्षित करने का प्रयास किया गया ।फोन करने पर भी प्रशासन ने न तो जल्दी मौके पर पहुंचा और न इतनी बड़ी घटना को गंभीरता से लिया है। हम सभी पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी और नेता इस निंदनीय हिंसक जानलेवा हमले की कटु शब्दों में निंदा करते हैं, और प्रशासन को चेतावनी देते हैं कि इस घटना में लिप्त दोषियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करके सख्त से सख्त कार्रवाई करने का काम करें अन्यथा प्रदेश की सड़कों पर केवल पीला गमछा और पीली पगड़ी को आंदोलन करने से कोई रोक नहीं पायेगा।