प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जिला जज ने की बैठक
https://www.shirazehind.com/2022/05/blog-post_108.html
जौनपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार आगामी 14 मई 2022 को जनपद न्यायालय, राजस्व न्यायालयों एवं जनपद की समस्त तहसील मुख्यालयों पर आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के दृष्टिगत तैयारी एवं समीक्षा हेतु जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एम0पी0 सिंह द्वारा अपने विश्राम कक्ष में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में जनपद न्यायाधीश द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों से राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों की समीक्षा की गयी तथा राष्ट्रीय लोक अदालत को बड़े स्तर पर सफलता दिलाये जाने के संबंध में अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण सुलह-समझौते के माध्यम से कराया जायेगा।
बैठक में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी, सचिव पूर्णकालिक श्रीमती शिवानी रावत, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त बैठक के उपरांत माननीय जनपद न्यायाधीश द्वारा आम-जनमानस से अपील की गयी की राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने मुकदमों एवं प्री-लिटिगेशन प्रकरणों के त्वरित निस्तारण हेतु एक मंच प्रदान करता है अतः इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाये।