48 क्षयरोगियों को गोद लेकर उनके पोषण कर रही है रेडक्रास सोसाइटी
https://www.shirazehind.com/2022/05/48.html
जौनपुर। विश्व रेडक्रास दिवस पर रविवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्षता कर रहीं सीएमओ डा. लक्ष्मी सिंह ने कहा कि रेडक्रास सोसाइटी ने जनपद में बड़ी संख्या में जरूरतमंदों की मदद किया है। 48 क्षयरोगियों को गोद लेकर उनके पोषण और स्वास्थ्य की देखभाल में सहयोग कर रही है।
राजकीय लीलावती महिला चिकित्सालय में रेडक्रास के लिए नया भवन बनकर तैयार है। इसमें ब्लड बैंक की स्थापना की जाएगी, जिससे जरूरतमंदों को मिल सके। एसीएमओ डाक्टर राजीव कुमार ने रेडक्रास संस्था के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रेडक्रास का उद्देश्य बिना किसी भेदभाव के लोगों की सहायता करना है। इस संगठन से दुनियाभर के लोग जुड़े हुए हैं। जो किसी भी आपदा के दौरान लोगों की मदद करते हैं। इस वर्ष के लिए विश्व रेडक्रास दिवस की थीम है-मानव दयालु बनें। रेडक्रास सोसाइटी के सदस्य पवन सिंह, आयुष्मान भारत योजना के जिला सूचना प्रणाली प्रबंधक हिमांशु शेखर सिंह, डीसीपीएम मोहम्मद खुबैब व डा. जिया-उल-हक समेत अन्य मौजूद रहे।