M.L.A लकी यादव के खिलाफ आरोप तय , गवाही 20 अप्रैल 2022 को

जौनपुर। अपर सिविल जज (एफटीसी प्रथम) की अदालत में  नगर कोतवाली क्षेत्र के बदलापुर पड़ाव के पास 10 वर्ष पहले हुई सड़क दुर्घटना के मामले में गाड़ी चला रहे मल्हनी विधायक लकी यादव के खिलाफ विभिन्न धाराओं में आरोप तय हो गए। कोर्ट ने वादी अमित को अगली तिथि 20 अप्रैल 2022 को गवाही के लिए उपस्थित होने को कहा है। 

वादी अमित दुबे निवासी ग्राम बहोरिकपुर, थाना महराजगंज ने कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई कि वादी 27 जनवरी 2012 को दिन में 11 बजे विद्यालय कार्य के लिए जौनपुर आ रहा था। बदलापुर पड़ाव के पास बदलापुर की तरफ से लापरवाहीपूर्वक तेज गति से जा रही स्कार्पियो के चालक लकी यादव ने वादी की गाड़ी में टक्कर मार दी। इससे वादी गाड़ी समेत गिर पड़ा। उसे गंभीर चोटें आई तथा उसका वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। वादी ने कहा की गाड़ी सावधानीपूर्वक धीरे चलाएं। अभी मेरी जान चली गई होती, तब लकी ने गालियां देते हुए धमकी दी। वादी की तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना की व कोर्ट में लकी के खिलाफ केस डायरी प्रस्तुत की। शुक्रवार को लकी यादव कोर्ट में हाजिर हुए और आरोप तय हुआ।

Related

news 8483692487411814350

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item