दस ईंट भट्ठों पर एसडीएम ने की छापेमारी , कोई कागज नहीं दिखा सके मालिक
https://www.shirazehind.com/2022/04/blog-post_988.html
जौनपुर। एसडीएम बदलापुर लाल बहादुर ने गुरुवार को क्षेत्र के दस ईंट भट्ठों पर छापेमारी की। जिसमें सात संचालक रायल्टी व ईंट भट्ठे से संबंधित कागजात नहीं दिखा सके। जिनसे शनिवार की शाम तक कागजात उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
एसडीएम लाल बहादुर, राजस्व निरीक्षक अनिल तिवारी व संग्रह अमीन राजकुमार निगम के साथ मिरशादपुर गांव स्थित प्रकाश ईंट उद्योग, पारस ईंट उद्योग, पीकेडी ईंट उद्योग पर छापेमारी की। इसके बाद पारस ईंट उद्योग मिरशादपुर, संग्राम ईंट उद्योग रूपचंदपुर, प्रधान ईंट उद्योग बलुआ, डबल स्टार मार्का मिरशादपुर, आरएमवाई मार्का, एसकेएस मार्का मिरशादपुर, बाबा मार्का मिरशादपुर का निरीक्षण किया। जहां भट्ठा मालिक कागजात नहीं दिखा सके।