सभी ने ईमानदारी से कार्य किया : जिलाधिकारी
https://www.shirazehind.com/2022/04/blog-post_856.html
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा यूपी बोर्ड परीक्षा-2022 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने पर कंट्रोल रूम में लगे सभी कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि सभी के द्वारा ईमानदारी से अपने कर्तव्यो का निर्वहन किया गया है, जिसके फलस्वरूप जनपद में परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न कराई गई। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश ने सभी को बधाई दी और भविष्य में भी इसी तरह सहयोग की अपेक्षा भी की।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी आशीष मौर्य, कंट्रोल रुम प्रभारी रमेश यादव सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।