शिक्षक ने पत्नी को निकाला घर से , पीड़िता पहुंची थाने

 जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के पूरा अंधरी गांव निवासी एक शिक्षक की पहली पत्नी ने रविवार को थाने में तहरीर दी। घर में जगह न दिए जाने के चलते वह बाहर खुले आसमान के नीचे गुजारा करने को विवश है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।  

 पीड़िता करुणा यादव की तहरीर के अनुसार उसका विवाह वर्ष 2007 में रमेश चंद्र के साथ हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता रहा। 2009 में रमेश चंद्र उन्नाव जिले में परिषदीय विद्यालय में शिक्षक नियुक्त हो गए। चोरी-छिपे उन्होंने दूर के अपने रिश्तेदार की युवती से विवाह भी कर लिया। इसकी भनक उसे 2011 में लगी। अब उसके तीन बच्चे भी हो गए हैं। पीड़िता ने न्यायालय में पति के खिलाफ मुकदमा दायर कर दिया। न्यायालय के आदेश पर उसे गांव के घर में एक कमरा रहने के लिए दिया गया। उसी में अकेले रहकर जिदगी गुजार रही थी। एक पखवाड़ा पूर्व वह मायके चली गई थी। वहां से रविवार को लौटी तो कमरे का ताला तोड़कर उसमें भूसा भरा मिला। कमरे में रखे गृहस्थी के सभी सामान व बाक्स सहित सोने की चेन, अंगूठी, बाला चांदी की पायल आदि आभूषण नदारद थे। बाक्स में उनके हाईस्कूल से लेकर बीपीएड तक के अंकपत्र व प्रमाणपत्र भी गायब कर दिए गए हैं।
साभार - जागरण 

Related

news 7754516156810066348

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item