मुफ्तीगंज बीईओ नीरज श्रीवास्तव को मिला धर्मापुर का अतिरिक्त प्रभार
https://www.shirazehind.com/2022/04/blog-post_853.html
जौनपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल ने मुफ्तीगंज ब्लाक के बीईओ नीरज श्रीवास्तव को धर्मापुर के बीईओ का अतिरिक्त प्रभार दिया। बता दें कि धर्मापुर ब्लाक पर कार्यरत खण्ड शिक्षा अधिकारी जय कुमार यादव का गैरजनपद तबादला हो गया है जिससे एक सप्ताह पूर्व जय कुमार यादव को कार्यमुक्त कर दिया गया है। धर्मापुर बीईओ का चार्ज 5 दिन से रिक्त पड़ा हुआ था। बीएसए डा. गोरखनाथ पटेल के निर्देश का पालन करते हुए मुफ्तीगंज के बीईओ नीरज श्रीवास्तव ने धर्मापुर का चार्ज ग्रहण कर लिया। बीईओ नीरज श्रीवास्तव ने पूछे जाने पर बताया कि गैरजनपद से नए बीईओ आने वाले हैं। जब तक कोई नही आ जाता है, तब तक धर्मापुर बीईओ का कार्य देखा जायेगा, ताकि कोई कार्य बाधित न हो सके।