आई जी वाराणसी ने किया पुस्तक का विमोचन
https://www.shirazehind.com/2022/04/blog-post_769.html
जौनपुर। टीoडीo कॉलेज जौनपुर में आयोजित पुस्तक परिचर्चा कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक केo सत्यनारायण ने कबीर के बारे में लिखी पुस्तकों पर कहा कि राम हमारे अंदर ही हैं, बस उसे देखने, पारखी नज़र चाहिए।
साहित्यकार डॉo इंदीवर द्वारा रचित दो पुस्तकों 'कबीर के राम' एवं 'कबीर: हिंदू परंपरा के संत' पर परिचर्चा का आयोजन टीडी कॉलेज जौनपुर एवं प्रकाशन समूह वी एल मीडिया साॅल्यूशंस, दिल्ली द्वारा किया गया था।
कार्यक्रम में जनपद के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं अध्यक्ष आकांक्षा समिति डॉo अंकिता राज द्वारा रचित फादर्स-गार्डन का विमोचन भी किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे पुलिस महानिरीक्षक के सत्यनारायण, विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, अध्यक्ष प्रोo सुरेंद्र कुमार, विशिष्ट वक्ता प्रोo अनुराग कुमार एवं अतिथि वक्ता के रूप में डाo अंकिता राज ने भाग लिया। वंदना के पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत टीडी कॉलेज जौनपुर के प्राचार्य प्रोo आलोक सिंह ने स्वागत उद्बोधन के साथ किया।
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अपनी पुस्तक के बारे में चर्चा की एवं परिवार तथा समाज के लिए पर्यावरण की उपयोगिता के बारे में भी बताया।
कार्यक्रम का संचालन दिल्ली से पधारे नित्यानंद तिवारी ने किया।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी जितेन्द्र दुबे, जॉइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी सदर हिमांशु नागपाल, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉo गोरखनाथ पटेल समेत तमाम अधिकारी एवं टीडी कॉलेज के अध्यापक एवं छात्रों ने कार्यक्रम में शामिल रहे।