मनबढ़ों ने लात-घूसों से पीटकर एक व्यक्ति को उतारा मौत के घाट
https://www.shirazehind.com/2022/04/blog-post_768.html
जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र के दुगौली खुर्द गांव में शुक्रवार की सुबह मोबाइल फोन चोरी का आरोप लगाकर मनबढ़ों ने लात-घूसों से पीटकर व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया। मृतक के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। गिरफ्तारी को गठित की गईं पुलिस टीमें संभावित स्थानों पर दबिश दे रही हैं।
उक्त गांव निवासी 52 वर्षीय बिरजू खरवार गुरुवार को बगल के गांव तियरा निवासी पुन्नी विश्वकर्मा के यहां वैवाहिक समारोह में पानी भरने गए थे। रात भर वहीं काम करते रहे। सुबह छह बजे घर चले आए। कुछ देर बाद पुन: बरात की विदाई के समय वहीं चले गए। वह घर से करीब 800 मीटर दूर उत्तर तरफ जूनियर हाईस्कूल के समीप ईंट भट्ठे के पास पहुंचे थे कि मोबाइल फोन चोरी करने का आरोप लगाते हुए घात लगाए खड़े मनबढ़ लात-घूंसों से पीटने लगे। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों ने उनके परिजनों को सूचना दी। परिजन आनन-फानन मौके पर मौके पर पहुंचे। बेहोशी की हालत में बिरजू को उपचार के लिए तियरा बाजार स्थित निजी चिकित्सक के यहां ले गए। चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। परिवार में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी होते ही सीओ अशोक कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पुत्र गुलशन की तहरीर पर पुलिस ने मुन्ना यादव, भीम यादव व राधे यादव निवासी तियरा के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज कर लिया है।