सदर तहसील के अधिकारियों और कर्मचारियों ने की नेक पहल
https://www.shirazehind.com/2022/04/blog-post_718.html
जौनपुर। सदर तहसील के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा आज एक नेक पहल किया गया। भीषण गर्मी को देखते हुए राजस्व की टीम ने नगर के 16 स्थानों पर जनवरो को पीने के लिए पानी की व्यवस्था करायी है। टीम के सदस्यों ने अपने पास पैसे एकत्रीत करके नाद खरीदा और उसमें पानी भरवाया। साथ ही आम जनता से अपील किया कि आप लोग अपने घरो व दुकानों के सामने बेजुबा जनवरो ने के लिए पानी की व्यवस्था करें जिससे उनकी प्यास बुझ सकें।