वृद्ध की लाठी डंडे से पिटाई
https://www.shirazehind.com/2022/04/blog-post_677.html
जौनपुर। मछलीशहर थाना क्षेत्र के बसढूहा गांव निवासी एक वृद्ध को सोमवार को फोनकर बुलाने के बाद दो युवकों ने लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश में जुटी है।
पीड़ित 70 वर्षीय बेचन राम का आरोप है कि गांव के ही मंजीत यादव व बंटी यादव ने दो बार उनके मोबाइल फोन पर संपर्क कर मिलने के लिए कहा। देर शाम जाकर मिलने पर बिना किसी कारण गालियां देते हुए डंडे से पिटाई करने लगे। मदद की गुहार लगाने पर अगल-बगल के लोग पहुंचे तो दोनों भाग गए। पीड़ित ने घटना की सूचना यूपी-112 पर पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने सीएचसी ले जाकर उपचार कराया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय ने मीडिया को बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है। जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।