अब एमएलसी चुनाव में सपा को मिली करारी शिकस्त, इस हार ठीकरा किसके सिर पर फुटेगा
https://www.shirazehind.com/2022/04/blog-post_629.html
जौनपुर। जिले के सभी 5 विधानसभा सीटों पर सपा गठबंधन का कब्जा है मल्हनी से लकी यादव, मछलीशहर से रागनी सोनकर, मुगराबादशाहपुर पंकज पटेल केराकत तूफानी सरोज, जफरबाद से जगदीश राय विधायक है. लेकिन एमएलसी मतगणना में आए परिणाम उसके लिए चौंकाने वाले रहे। भाजपा प्रत्याशी बृजेश सिंह प्रिंसु ने जीत हासिल की। एमएलसी चुनाव का मतगणना का कार्य कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे से शुरू हुआ जिसमें बीजेपी प्रत्याशी ब्रजेश सिंह प्रिंशु को 3130 वोट मिला, सपा को 772 मत मिला , निर्दल भानु को 11 मत मिला, 51 वोट अवैध पाया गया ।
बीते दिनों में जिला पंचायत का चुनाव हुआ और सपा उम्मीदवार को मात्र 12 वोट मिले तो जिले के एक युवा विधायक अपने समर्थको से प्रायोजित तरीके से सपा के कद्दावर नेता शैलेन्द्र यादव ललई का विरोध करवाया गया था। वही इस परिणाम आने पर लोग दबी जुबान से कह रहे कि अब इस बार किसपर आरोप लगाने कि तैयारी कर रहे युवा विधायक लोग। क्योंकि ललई यादव की जीत और हार के बीच झूलती रही किस्मत के बीच 719 वोटो से हार गए है.